Year-Ender 2020: साल 2020 में इन 5 सॉन्ग्स ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
साल 2020 के बारे में कहा जा सकता है कि इस साल को दुनियाभर में एक बुरे साल के तौर पर याद रखा जाएगा, कोरोना वायरस के प्रकोप ने लोगों के मन में ऐसी दहशत बनाई की लोग खुल कर जीना भूल गए है, वैसे बात करे फ़िल्मी दुनियां की तो साल 2020 में कौन-कौन से गाने ऐसे रहे जिसने मचाया धमाल और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए।
जैकलीन फर्नांडिस
गेंदा फूल- साल 2020 में इस गाने का कोई भी सानी नहीं है. यूट्यूब पर इस गाने के व्यूज के आस-पास भी कोई गाना नहीं भटकता. इस गाने को अब तक 673 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जैकलीन फर्नांडिस और बादशाह का ये गाना इस साल सबसे ज्यादा व्यूड सॉन्ग की लिस्ट में पहले नंबर पर है.
गोवा वाले बीच सॉन्ग से एक दृश्य
गोवा वाले बीच- नेहा कक्कड़ के लिए साल 2020 काफी शानदार रहा है. वे जहां एक तरफ अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ गईं और उन्होंने रोहनप्रीत सिंह को अपना जीवनसाथी चुन लिया वहीं दूसरी तरफ वर्कफ्रंट पर भी उन्होंने कमाल दिखा दिया. उनका गाना गोवा वाले बीच खूब पॉपुलर हुआ और इसने यूट्यूब पर 361 मिलियन व्यूज हासिल किए.
श्रद्धा कपूर, वरुण धवन
इल्लीगल वेपन 2.0- सिंगल की सक्सेस के बाद इस गाने को फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में लिया गया. गाना लोगों को बहुत पसंद आया. इसे अब तक 344 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर परफॉर्म करते नजर आए थे. ये गाना ऑरिजनली गैरी संधू का है.
नोरा फतेही संग वरुण धवन
गर्मी- वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के सभी गानों ने खूब धमाल मचाया. इसका सीधा-साधा उदाहरण है कि यूट्यूब पर इन गानों को कितनी बार देखा गया. फिल्म के गाने गर्मी को 341 मिलियन व्यूज मिले. इस गाने में नोरा फतेही का जलवा देखने को मिला. इसे बादशाह और नेहा कक्कड़ ने गाया था.
प्रभु देवा
मुकाबला- स्ट्रीट डांसर 3डी का एक और गाना लोगों के दिलों में छाता नजर आया. पॉपुलर सॉन्ग मुकाबला को 319 मिलियन व्यूज मिले. इस गाने को खूब पसंद किया गया. इसमें वरुण धवन के साथ खुद प्रभुदेवा नजर आए. इस गाने को यश नारवेकर और परंपरा ठाकुर ने गाया था जिसे स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म में शामिल किया गया.