15 दिन में ही रेस 3 का निकला दम, कमाए सिर्फ 165 करोड़
इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने मात्र 15 दिन में ही में दम तोड़ दिया। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के अनुसार फिल्म 14 दिनों में 164.75 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब हो पाई है। फिल्म ने पहले तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। हफ्ते भर में फिल्म ने 139.97 करोड़ रुपये बटोरे लिए थे। लेकिन बाद में फैंस से मिली ख़राब प्रतिक्रिया के बाद फिल्म की कमाई में लगातार कमी होने लगी।दूसरे हफ्ते के मुकाबले तीसरा हफ्ते 'रेस-3' के लिए भारी साबित होगा, क्योंकि 29 जून को रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म संजय दत्त की बायोपिक फिल्म है। जिसमे रणबीर ने लीड रोल निभाया हैं। राजकुमार हिरानी का निर्देशन और रणबीर कपूर का हू-ब-हू संजय की तरह दिखना, फिल्म की यूएसपी है। इतना तो साफ है कि 'संजू' के आने से 'रेस-3' की कमाई पर गहरा असर देखने को मिलेगा। ऐसे में सलमान खान की यह फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हो पाएगी।जानकारी में बता दें, सलमान की 'रेस 3' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है। बजट निकलने के साथ फिल्म मुनाफा भी कमा चुकी है, लेकिन सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स से 100-200 नहीं बल्कि 400-500 करोड़ रुपये के बिजनेस की उम्मीद की जा रही थी।