मुझसे शादी करोगी का फर्स्ट लुक हुआ जारी, जानिए कौन होगा शहनाज गिल का दूल्हा
बिग बॉस 13 को जब-जब याद किया जाएगा तब-तब पंजाबी की कटरीना शहनाज़ कौर गिल को याद किया जाएगा। पूरे सीजन शहनाज़ ने दर्शकों को खूब हंसाया है, लेकिन आपको बता दे कि अब आपको उसे मिस करने की जरुरत नहीं क्योकि 17 फरवरी से शहनाज़ गिल का एक शो शुरू होने वाला है जिसका नाम होगा 'मुझसे शादी करोगे'।
इस शो में शहनाज़ का स्वयंवर किया जाएगा यानी पंजाबी की कटरीना के लिए दूल्हा ढूंढा जाएगा। वैसे आपको बता दे खुद शहनाज़ इस बात को कई बार कुबूल कर चुकी हैं कि उन्हें सिद्धार्थ से बहुत ज्यादा लगाव है। यहां तक की वो सिद्धार्थ को अपना पति तक बुला चुकी हैं। लेकिन इतने प्यार और दुलार के बावजूद सना किसी और से शादी करने वाली हैं।
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी तो दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उनका नाम ही #SidNaaz रख दिया गया है। अब देखन ये है कि 'मुझसे शादी करोगे' शो में कैसे जादू चलाती है, शहनाज़