चर्चित और पॉपुलर शो बिग बॉस के सीजन 14 में जब से ड्रामा क्वीन राखी सावंत की एट्री हुई है इस शो ने एक अलग ही मोड़ ले लिया है। शो में अब राखी सावंत सभी का मनोरंजन कर रही हैं। राखी के इन सब ड्रामों के बीच अब उनके पति रितेश भी अपनी पत्नी के समर्थन में सामने आ गए हैं।

रितेश लगातार अब मीडिया से बात कर राखी का सपोर्ट कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने बताया है कि रितेश अपनी पत्नी के समर्थन में बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं।


एक मीडिया हाउस ने रितेश से बात करते हुए जब उनसे पूछा कि वो शो पर राखी का सपोर्ट करने क्यों नहीं आ रहे? इस सवाल का जवाब देते हुए रितेश ने कहा, 'अगर मुझे शो की तरफ से बुलाया जाता है, तो मैं जरूर शो पर जाऊंगा और राखी का सपोर्ट करूंगा। मुझे लगता है कि अब उसे मेरे सपोर्ट की जरूरत है और इसलिए मैं 'बिग बॉस' के घर जरूर जाउंगा।'

Related News