कोरोनावायरस संक्रमण ने देश और दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। फिर भी उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर है। उत्तराखंड मूल के एक्टर राहुल वोहरा की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। एक्टर ने निधन से कुछ घंटे पहले लोगों से मदद की अपील की थी, उन्होंने फेसबुक के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी,थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने राहुल के निधन की पुष्टि की है,उन्होंने फेसबुक पर राहुल के निधन के बारे में जानकारी दी थी।

डायरेक्टर अरविंद गौर ने राहुल के निधन पर दुख जताया है,अरविंद लिखते हैं, 'राहुल वोहरा नहीं रहा, मेरा होनहार कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है। कल की ही बात है जब उसने मुझे बताया था कि उसकी जिंदगी बचाई जा सकती थी, अगर उसे बेहतर इलाज मिल जाता,उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया था, लेकिन हम उसे बचा नहीं सके. प्लीज हमें माफ कर देना राहुल, हम तुम्हारे अपराधी हैं. आखिरी नमन.'


राहुल वोहरा उत्तराखंड के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी मशहूर थे, लोगों ने एक्टर के काम को काफी पसंद किया था। वे शादीशुदा थे, उन्होंने लेखिका ज्योति तिवारी से शादी की थी।

Related News