बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हाल ही में एक बेटी की मां बनी है। हालांकि इस बच्ची को शिल्पा ने सरोगेसी के जरिए जन्म दिया है। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अपनी सरोगेसी पर खुलकर बात की । शिल्पा ने कई राज खोले जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया। शिल्पा ने कहा वियान के बाद कई सालों तक मैंने कोई भी भी प्लान नहीं किया क्योंकि जब भी मैं प्रेग्नेंट होती है तभी मुझे मिसकैरेज हो जाता। उस वक्त मुझे एप्ला यानी Auto immune बीमारी हो गई थी।


शिल्पा ने कहा मैं नहीं चाहती थी कि वियान सिंगल चाइल्ड रहे। मैं जानती हूं भाई बहन होना कितना जरूरी है। मैंने सोचा क्यों ना बच्चे को अडॉप्ट कर लिया जाए। लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। इरिटेट और परेशान होकर मैंने और राज ने सरोगेसी के जरिए बच्ची को पैदा करने की सोची ।


शिल्पा ने बताया कि बेटी को सरोगेसी के जरिए पैदा करने में काफी दिक्कतें आई। तीन बार अटेंप्ट किए गए। इस बीच मैंने कमबैक करने की सोची और निकम्मासाइन कर ली। फरवरी में हमें पता लगा कि मैं और राज पैरंट्स बनने जा रहे हैं। फिर हमने अपने सारे वर्क कमिटमेंट को जल्द से जल्द पूरा किया ताकि बच्ची को सारा टाइम दे सकें, शिल्पा ने इस बात का ऐलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 21 फरवरी को किया।


Related News