हरियाणा की मशहूर डांसर व सेलिब्रिटि बन चुकी सपना चौधरी को आज पूरा देश जानता है। इनके डांस स्टेप के दिवाने पहले सिर्फ हरियाणा में ही थें लेकिन आज के समय में इनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि लाखों लोग इनको पसंद करने लगे हैं। सपना चौधरी महज 12 साल की उम्र में सिंगिंग और डांसिंग करने लगी थीं।


लेकिन आपने कभी गौर किया होगा तो देखा हेागा कि सपना अक्सर ही सलवार सूट पहनकर डांस करती है ऐसे में सवाल उठता है कि सपना अच्छी खासी कमाई होने के बाद अब भी सपना सलवार सूट में ही क्यों डास करती हैं? इस बारे में जब एकबार सपना से पूछा गया था तो उन्होने खुद बताया कि वो सलवार सूट में डांस करते हुए मैं सहज महसूस करती हूं।

बैकलेस पहनकर स्टेज शो करना मुझे सही नहीं लगता। मेरे शो में परिवार भी शामिल होते हैं। ऐसे में मुझे सलवार सूट पहनकर डांस करना ही ठीक लगता है। वैसे जब से सपना बिगबॉस में पहुंची तब से उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई यही नहीं बिग बॉस के घर में भी सपना ने अपने डांस का जलवा खूब बिखेरा।

Related News