मधुबाला पर बनने जा रही है बायोपिक, दिलीप कुमार संग रिश्ते का होगा खुलासा
इंटरनेट डेस्क| अब लगता है बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का चलन आ गया है। हर फेमस एक्टर, एक्ट्रेस और खिलाड़ी के ऊपर एक के बाद एक बायोपिक फिल्म आ रही है। संजय दत्त की बायोपिक के बाद अब बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मधुबाला पर बायोपिक फिल्म बनने जा रही है।
आपको बता दें, मधुबाला की छोटी बहन मधुर बृज भूषण ने बायोपिक बनाए जाने की जानकारी दी है। मिड डे से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'कई फिल्ममेकर्स ने इस आइडिया पर अपनी दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन अभी तक किसी डायरेक्टर के नाम पर फैसला नहीं हुआ है। मैं एक कंसलटेंट की तरह टीम में काम करूंगी। हम फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू करेंगे।'
ये तो शायद सभी को पता होगा कि मधुबाला की जिंदगी काफी उताव-चढ़ाव आये थे, लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग के बल पर उन्होंने फिल्मी दुनिया में एक मिसाल कायम की थी। मधुबाला के निधन के बाद से ही उनकी बहन मधुर को बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स-प्रड्यूसर्स की ओर से ऑफर आते रहे कि वह एक्ट्रेस पर बनने वाली फिल्म का राइट्स ले लें, लेकिन वह इसके लिए कभी तैयार नहीं हुईं और वह सही वक्त का इंतज़ार करती रहीं।
उनकी बहन का कहना हैं कि, 'मैं अपनी बहन की जिंदगी के सभी राज खोलूंगी। उनका दिलीप कुमार संग अफेयर, किशोर कुमार से शादी। हम चीजों को इस तरीके से दर्शाएंगे कि किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे।'