पति के निधन के बाद नीतू कपूर क्यों नहीं रहतीं बेटे रणबीर के साथ, बोलीं सच्चाई
नीतू कपूर अपने जीवनसाथी ऋषि कपूर को बीते साल खो चुकी हैं। उनके दो बच्चे हैं लेकिन वह अकेली रहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई सारे मुद्दों पर बात की और बताया कि वह अपने बच्चों से अलग क्यों रहती हैं। उन्होंने बताया कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे अपनी जिंदगी में सेटल रहें।
नीतू कपूर ने Filmfare को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान बताया, मैं चाहती हूं कि वे अपनी जिंदगी में व्यस्त रहें। मैं कहती हूं कि मेरे दिल में रहो, मेरे सिर पर मत चढ़ो। मुझे अपनी निजता पसंद है। मैं अपनी इसी जिंदगी की आदी हूं।
नीतू ने बताया कि जब रिद्धिमा पढ़ाई के लिए लंदन गई थीं तो वह रोया करती थीं। लेकिन कई साल बाद जब रणबीर गया तो मैं नहीं रोई। रणबीर ने मुझसे कहा भी कि मां, आप मुझे प्यार नहीं करतीं। ऐसी बात नहीं है। बस मुझे बच्चों से दूर रहने की आदत हो गई थी। इसलिए जब रणबीर गया तो मुझे आदत पड़ गई थी। मुझे लगता है कि जब ये लोग विदेश गए तो मैं स्ट्रॉन्ग हो गई और मुझे लगने लगा कि मैं अकेले ही ठीक हूं।