13 साल बाद क्यों आए जेम्स कैमरून ‘अवतार 2’ की कहानी के साथ ? कचरे में फेंक दी थी फिल्म, जानिए
जेम्स कैमरून ने बताया कि, ‘जब मैं अपने राइटर्स के साथ इसके दूसरे पार्ट की कहानी को लिखने के लिए बैठा तो मैंने सभी से कहा था कि दूसरे पार्ट पर काम शुरू करने से पहले हमें इस कोड को क्रैक करना होगा कि इसका पहला पार्ट इतना अच्छा क्यों था?’ उन्होंने बताया कि इसके बाद ये कन्क्लूजन निकला कि सभी फिल्में अलग-अलग लेवल पर काम करती हैं. पहला सरफेस, जिसमें प्रॉब्लम और रिजॉल्यूशन होता है. दूसरा थीममैटिक है कि वो फिल्म आखिर चाहती क्या है?
उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैंने इसके सीक्वल के लिए पूरी स्क्रिप्ट लिखी, उसे पढ़ा और पढ़ने के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि ये लेवल थ्री तक नहीं पहुंचती’,उन्होंने बताया कि उन्हें ‘अवतार 2’ की कहानी को लिखने में एक साल का वक्त लगा था लेकिन फिर भी वो उस कहानी से खुश नहीं थे और यही वजह थी कि उन्होंने इसे कचरे में फेंक दिया था, जेम्स ने ये खुलासा करते हुए बताया कि इसकी पूरी कहानी लिख ली गई थी, जिसके बाद इसे कचरे में फेंका गया।
हॉलीवुड के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मच अवेटेड फिल्म ‘अवतार 2’ इसीसाल 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. आज के ही दिन यानी 23 सितंबर को इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया गया था और अब जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ 13 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का पूरा नाम ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ है।
हालांकि, अब ये फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की कहानी लोगों को कितना पसंद आएगी, ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।