Bigg Boss 15: Salman Khan ने जय भानुशाली को लगाई फटकार, कहा- ‘100% नकली थी प्राइज़ मनी बचाने की कोशिश, ये तुम्हे ले डूबेगा
बिग बॉस सीजन 15 में हाई ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर के कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक घर के कई नियम तोड़ते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को सबक सिखाने के लिए एक चाल चली है।
जय भानुशाली लगातार प्रतीक को टास्क खेलने से रोकते हैं। इसके बाद इन दोनों टास्क पार्टनर्स के बीच खूब लड़ाई होती है। तभी विश्वसुंट्री कहती है कि या तो प्राइज मनी से 25 लाख रुपये गंवाकर मुख्य घर में प्रवेश कर लें या अभी के अभी ये शो छोड़ दें। इस से सभी जंगलवासी हैरान रह जाते हैं।
आज रात वीकेंड का वार एपिसोड होने वाला है। इस दौरान होस्ट सलमान खान ने पुरस्कार राशि से राशि बचाने के लिए जय भानुशाली के सिद्धांतों को '100% नकली' बताया। वह कहते हैं, ''प्राइज मनी बिग बॉस की थी', तोआप अपनी छवि को बचाने के लिए इतनी मजबूती से स्टैंड क्यों ले रहे थे? ये आपको ले डूबेगा।"
एक टास्क के दौरान, जय पूरी इनामी राशि जीतने के लिए कृतसंकल्प था और किसी भी प्रतियोगी को टास्क जीतने नहीं दे रहा था। हालांकि टास्क के अंत में इनामी राशि को घटाकर जीरो कर दिया गया। बिग बॉस ने तब घोषणा की कि प्रतियोगी अब 25 लाख रुपये के लिए खेलेंगे।