मरते मरते ऋषि कपूर ने जाहिर की थी अपनी आखिरी ख्वाहिश, कहा बेटा रणबीर ,,
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ एक खूबसूरत बॉन्डिंग थी। कई बार बाप-बेटे की ये खूबसूरत जोड़ी अवॉर्ड शो में शानदार परफॉर्मेंस दी है। ऋषि कपूर के निधन के बाद पूरे परिवार के लिए यह बहुत ही दुखद घड़ी है। ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर को बहुत प्यार करते थे, आपको बता दे अंतिम सांस तो उन्होंने ले ली लेकिन एक ख्वाहिश उनकी अधूरी रह गई।
ऋषि कपूर से एक इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आलिया-रणबीर के बारे में हर किसी को पता है मुझे दोनों के बीच क्या है ये बात कंफर्म करने की जरूरत नहीं है। दोनों के बीच अच्छा रिश्ता हैं।
ऋषि कपूर से जब सवाल किया गया कि आप दोनों के रिश्ते से खुश है जिसके जवाब में ऋषि ने कहा कि जब रणबीर अपने फैसले के लिए स्वतंत्र है उन्हे जब कभी किसी से भी शादी करनी होगी मैं कभी उन्हें मना नहीं करूंगा। रणबीर को अपनी पसंद न पंसद का अधिकार है। ऋषि ने आगे कहा कि मैं जब 27 का था तो मैंने शादी की थी। रणबीर अब 35 साल के हो गये हैं। मैं गुजरने से पहले बस चाहता हूं कि मेरी आंखों के सामने रणबीर कपूर की शादी हो जाए।