शादी के बाद हमेशा के लिए दीपिका ने मिटा बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू जिससे जुड़ी थी पुराने प्यार की यादें
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन में व्यस्त हैं, प्रमोशन के दौरान दीपिका का इंडियन और वेस्टर्न लुक काफी चर्चे में है वैसे हाल में दीपिका मल्टीकलर्ड साड़ी में नजर आईं, जिसमे उनकी काफी तारीफ हो रही है, लेकिन इस लुक के साथ साथ ज्यादा लोगों का ध्यान गया, दीपिका के गले के पिछली ओर, क्योंकि वहां बना आरके टैटू नजर नहीं आ रहा था।
आपको बता दूँ, यह टैटू दीपिका पादुकोण ने तब बनवाया था, जब वह रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं। दीपिका पादुकोण के गले के पिछली ओर बने इस टैटू ने उन दिनों बॉलीवुड की खूब सुर्खियां बंटोरी थीं, लेकिन अब दीपिका पादुकोण ने परमानेंटली यह टैटू हटा दिया है।
वैसे आपको बता दे की रणवीर सिंह से शादी करने के बाद भी दीपिका ने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के नाम का टैटू नहीं हटाया था , जिसके वजह से दीपिका काफी ट्रोल भी हुई थी, लेकिन अब उन्होंने हमेसा के लिए टैटू हटा लिया है।