फेमस रैपर हनी सिंह इन दिनों अपनी ही पत्नी के लगाए आरोपों में उलझे हुए हैं. रैपर की पत्नी शालिनी तलवार ने पर 3 अगस्त के दिन घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए अपनी आप बीती सुनाई. तब से अब तक इस मामले में कई नई बातें भी सामने आ चुकी हैं. शालिनी ने यह भी कहा कि हनी सिंह ने उन्हें कई बार धोखा दिया है. इसके साथ ही सेक्सुअल हैरसमेंट और मेंटल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं.

शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के आरोपों के साथ उनके पिता पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शालिनी ने इसके अलावा हनी सिंह पर सेक्सुअल हैरसमेंट और मेंटल हैरसमेंट के गंभीर आरोप लगाए हैं. शालिनी तलवार ने बताया है कि हनी सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरें वायरल होने पर उन्हें बहुत पीटा था और ऐसा एक बार नहीं कई बार हो चुका है.


खबर के अनुसार, हनी सिंह घरेलू हिंसा मामले में शालिनी तलवार ने अपने पति से 10 करोड़ रुपए बतौर हर्जाना मांग की है.

Related News