करीना कपूर:क्या वाकई में प्रैग्नेंसी में करवाई थी भ्रूण जांच? किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसी साल की शुरुआत में करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद से ही वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' लॉन्च की है। इस किताब में उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी से लेकर उस दौरान होने वाली मुश्किलों को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही, करीना ने ये भी बताया कि क्या कभी उन्होंने और सैफ ने दोनों बेटों के पैदा होने से पहले उनका सेक्स जांच कराने की कोशिश की थी?
करीना ने लिखा कि सैफ और मैं स्कैन के लिए जाते वक्त काफी एक्साइटिड होते थे। इससे पहले कि आप हैरान हों, मैं बताना चाहती हूं कि हम कभी अपने बच्चों का सेक्स जानने के लिए परेशान नहीं रहे। करीना ने अपनी किताब में ये भी बताया कि वह हमेशा से चाहती थीं कि तैमूर को कोई भाई या बहन हो। ऐसे में उन्होंने तैमूर की चीजों को अच्छे से संभालकर रखा। ताकि दूसरा बच्चा होने पर तैमूर की चीजें उसके काम आ सकें।
करीना ने लिखा, 'मैंने कभी भी तैमूर की चीजों को फेंका नहीं। मुझे पता था कि मैं दूसरा बच्चा चाहती हूं। मैं जानती थी कि मैं तैमूर की चीजों को दूसरे बच्चे के इस्तेमाल में लेकर आऊंगी। चाहे वो लड़का हो या लड़की।' इसके अलावा, करीना ने किताब में ये भी बताया कि उनका दूसरा बेटा किसकी तरह दिखता है। उन्होंने कहा, 'टिम टिम सैफ अली खान की तरह दिखते हैं, जबकि जेह उनके जैसे दिखते हैं। मेरे दोनों बच्चे एक दूसरे से बहुत अलग हैं। टिम काफी हद तक सैफ की तरह दिखते हैं। जेह मेरे जैसा दिखता है। हालांकि तैमूर तीन महीने का था तभी से आउटगोइंग और तेज तर्रार हैं। वहीं, जेह काफी गंभीर और शांत है।'