माधुरी दीक्षितअब तक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती है वह ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी खूबसूरती और मुस्कुराहट पर भी पूरी दुनिया फ़िदाहै माधुरी के फैन में आम लोग ही शामिल नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी उनके काफी बड़े फैन हैं ।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे गोविंदा कहा रहे है की उन्होंने माधुरी को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन उन्होंने उनकी एक ना सुनी वीडियो पुराना है ये डांस दीवाने के सेट पर बतौर गेस्ट पर पहुंचे थे।

इस वीडियो में आप गोविंदा को कहते हुए सुन सकते हैं कि माधुरी दीक्षित की जो हम लोग फेन्स हैं ऐसे तो कहीं नहीं है आप लोगों ने 'छोटे मियां बड़े मियां 'तो देखी होगी आप लोग तो शायद ही डिस्कस कर रहे हो हमने तो कहा था कि हमसे शादी क्यों नहीं कर लेती चाहे जो करके दिखा लो लेकिन माधुरी ने हम लोगों की एक भी नहीं सुनी और यह नहीं -नहीं कहते नेने से शादी कर गई।

Related News