5 लोगों के साथ रहा था करिश्मा का संबंध, लेकिन सबके साथ टूट गया रिश्ता, अब कर रही हैं इस तलाकशुदा बिजनेसमैन को डेट जानिए
कपूर परिवार की लाड़ली करिश्मा कपूर की आज भले ही फिल्मों में काम न कर रही हों लेकिन वो हमेशा ही लाइम लाइट में बनी रहती हैं। करिश्मा का प्रोफेशन लाइफ तो काफी अच्छा रहा है लेकिन अगर उनके पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वह कभी भी अच्छा नहीं रहा। बता दें के करिश्मा जैसे अपने कॅरियर में आगे बढ़ रही थीं वैसे-वैसे उनका नाम कई स्टार्स के साथ भी जुड़ता जा रहा था। आज हम आपको करिश्मा के अफेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि उनका नाम किन-किन के साथ जुड़ चुक है।
अजय देवगन:
करिश्मा ने फिल्म 'प्रेम कैदी' से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें सही मायने में उन्हें कामयाबी 'जिगर' फिल्म से ही मिली थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। दोनों का अफेयर काफी सुर्खियों में रहा था। लेकिन अजय के जीवन में काजोल के आने के बाद दोनों के रिश्ते में खट्टास आ गई और इनका रिश्ता बीच में ही टूट गया।
गोविंदा:
करिश्मा ने गोविंदा के साथ काफी फिल्मों में काम किया है। खबरों की मानें तो फिल्मों की शूटिंग के दौरान गोविंदा, करिश्मा का खास ख्याल रखते थे। धीरे—धीरे दोनों एक दूसरे के करीबी आने लगे। लेकिन चूंकि गोविंदा पहले से ही शादीशुदा थे इसलिए उनका ये रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका।
सलमान खान:
करिश्मा ने सलमान खान के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है। उ सूत्रों की मानें तो ऐसी भी खबरें आई थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन इस बात को कभी दोनों ने कभी कोई बयान नहीं दिया।
अभिषेक बच्चन:
करिश्मा-अभिषेक एक दूसरे को बचपन से जानते थे, लेकिन प्यार को पंख लगा अभिषेक की बहन श्वेता की शादी के बाद। अमिताभ ने अपने 60वें जन्मदिन पर दोनों की सगाई का ऐलान कर दिया था। इसके बाद दोनों के रिश्ते का खुलासा हुआ। लेकिन अफसोस कि जल्द ही इनके भी रिश्ते टूटने की खबर सामने आयी।
संजय कपूर :
अभिषेक के साथ रिश्ता टूटने के बाद करिश्मा की जिंदगी में संजय कपूर आए। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। संजय से करिश्मा को दो बच्चें हैं। करिश्मा और संजय का रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सका। और दोनों ने तलाक ले लिए।
संदीप तोषनीवाल:
करिश्मा इन दिनों बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही हैं। बता दें कि करिश्मा की तरह ही संदीप भी पहले से ही शादीशुदा थे। उन्होंने भी हाल ही में अपनी पत्नी अर्शिता को तलाक दिया है।