बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण देर से ही भले लेकिन आज फैशन वर्ल्ड में एक जाना-पहचाना नाम है। बात चाहे इंटरनेशनल रेडी रेड कार्पेट्स पर वॉल्यूमिनस गाउन से लेकर ऑल-आउट ड्रमैटिक ड्रेस, लिमोसिन ट्यूल अटायर तक को पहनने की हो या फिर पिंक कार्पेट पर प्लंजिंग ड्रेस पहने की, दीपिका जिस तरह अपने स्टाइल को कैरी करती हैं, वो हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन इतना सब होने के बाद भी एक्ट्रेस की स्टाइल फाइल्स में कुछ लुक्स ऐसे हैं, जिन्हें देख हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाए।

हमेशा डिज़ाइनर कपड़ों से सजी-धजी रहने वाली दीपिका को देख उस समय सभी हैरान रह गए जब एक्ट्रेस को कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सिर से लेकर पैर तक एक जैसे मोनोक्रोमैटिक गाउन में स्पॉट किया गया।

अभी तक जहां लोगों को दीपिका की ड्रेस समझने के लिए ही माथा पच्ची करनी पड़ रही थी, वहीं इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस का मेकअप भी इतना डरावना था कि वह भी लोगों के गले से नीचे नहीं उतरा।

Related News