आमिर खान से ब्याह कब कर रही है मैडम आप?' फातिमा सना शेख से फैन्स ने पूछा सवाल
सुपरस्टार आमिर खान और किरण राव का तलाक बॉलीवुड के सबसे चर्चित तलाक में से एक बन गया है। आमिर-किरण के इस एलान के बाद तो मानों जैसे सोशस मीडिया पर मीम्म की बाढ़ ही गई थी। फैन्स ने इस सबके बीच दोषी माना एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और आमिर-सना की लिंकअप की खबरों से इंटरनेट भर गया।
सना पर लगा होमब्रेकर का टैग ही है जो अभी भी यूजर्स उनके पोस्ट पर असहज करने वाले सवाल पूछने से बाज नहीं आते। यह पहली बार नहीं है जब फातिमा सना शेख को दंगल एक्टर के चलते ट्रोल किया गया हो।
हाल ही में सना को अनकी एक ब्रांड प्रमोशन पोस्ट के लिए जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया। एक ट्रोल ने कमेंट किया, 'आमिर खान से ब्याह कब करी हैं मैडम आप?' एक अन्य ट्रोल ने कमेंट किया, 'कैसे हैं आपके डैडी आमिर खान?' एक तीसरे ट्रोल ने कमेंट किया, 'कब शादी कर रहीं हैं अंकल से?'