Wedding Celebration: यामी गौतम के बाद ये हीरोइन ने रचा ली गुपचुप शादी, हल्दी की रस्म में पहना फूलों से बना दुपट्टा
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के बाद टीवी एक्ट्रेस सना सैय्यद 25 जून को अपने ब्वॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से शादी करने जा रही हैं, इससे पहले उनकी हल्दी की रस्म की तस्वीरें सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
हल्दी की रस्म के दौरान सना और इमाद की जोड़ी काफी शानदार लग रही थी,इसके साथ ही इस रस्म के लिए सना ने खास फूलो से बना दुपट्टा सर पर कैरी किया था,इस दौरान सना बेहद खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें कि मेहंदी की रस्म 23 जून को है और एक निजी निकाह समारोह 25 जून को है, कोरोना को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया है।