बॉलीवुड की फैशन आइकॉन एक्ट्रेस करीना कपूर अक्सर सुर्खियो में बनी रहती है। वैसे करीना अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैंशन सेंस के लिए जाती हैं। मौका कोई भी हो करीना हमेशा यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल में नज़र आती है। आजकल करीना का ऐयरपोर्ट और जिम लुक बहुत ज्यादा फेमस है। करीना का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार है जो एक्टिंग के साथ अपने जबरदस्त फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।


इवेंट हो या कोई फंक्शन करीना जो भी पहनकर निकलती हैं वह फैशन ट्रेंड बन जाता है। कुछ दिन पहले करीना अपने पति सैफ के साथ मस्ती करते हुए स्पॉट हुईं। इस दौरान उनके जूतों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।


सिंपल ऑउटफिट के साथ करीना के जूतों ने सारी लाइमलाइट लूट ली। जूते की बात करें तो उन्होंने Gucci के जूते पहने हुए हैं। पिंक, बेज और व्हाईट कलर के इन शूज का कलर कॉम्बीनेशन काफी जबरदस्त है। इन जूतों की कीमत 74,640 रुपये है।

Related News