ऑस्कर 2023 के लिए पाकिस्तान की तरफ नामित फिल्म जॉयलैंड को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओ के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को हस्तक्षेप करना पड़ा और बैन हटाने के लिए उन्होंने एक समिति बनाई। अब खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान ने जॉयलैंड पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है।

फिल्म से हटा प्रतिबंध
रफी मोहम्मद ने ट्वीट में कहा, "सेंसर बोर्ड की तरफ से जॉयलैंड को पूरी तरह से रिव्यू करने के बाद थोड़ी बहुत काट-छाट के साथ फिल्म को पूरे पाकिस्तान में रिलीज की अनुमति दे दी गई है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स 18 नवंबर को फिल्म की रिलीज को लेकर पूर तरह से पॉजीटिव हैं। पूरी टीम और उन लोगों को जिन्होंने कैंपेन चलाया, सभी को बधाई हो।"


स्क्रीनिंग का पहले ही मिल चुका है सर्टिफिकेट
बता दें कि फिल्म जॉयलैंड को कुछ महीनों पहले ही स्क्रीनिंग के लिए सर्टिफिकेट मिल चुका है, लेकिन हाल ही में जॉयलैंड में अत्यधिक आपत्तिजनक सामग्री होने की बात कहते हुए पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म को देश में रिलीज करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया, जब फिल्म के मेकर्स इसे देशभर में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे। 11 नवंबर को एक लिखित सूचना जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा था, ‘हमें लिखित शिकायतें मिली थीं कि फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक चीजें हैं, जो हमारे समाज के मूल्यों और मानकों के अनुरूप नहीं है।'

कई देशों में जीत चुकी है अवॉर्ड
सईम सादिक के निर्देशन में बनी फिल्म जॉयलैंड कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म है, जहां फिल्म ने 'अन सर्टेन रिगार्ड जूरी प्राइज और क्वेर पाल्म अवॉर्ड' जीता। इसके अलावा फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है।

Related News