वाहः रे किस्मत : नया साल पर EX boyfriend के आमने सामने हुई Deepika Padukone
हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स ने शानदार अंदाज़ में न्यू ईयर मनाया, लेकिन बात करे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की तो इनका नया बहुत ही खास रहा क्योकि वहां उनको आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ मिले।
जी हां..न्यू ईयर मनाने के लिए ये कपल इस साल जयपुर के रणथंबौर नेशनल पार्क पहुंचे थे जहां पर इनकी एक साथ तस्वीर सामने आई है।
लेकिन इस तस्वीर में एक बेहद ही खास बात है जो ये है कि दीपिका चुपके से अपने पति को नहीं बल्कि एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को निहार रही थी, और ऐसा करते हुए दीपिका अब कैमरे में कैद हो गई हैं।
वैसे दीपिका और रणबीर के बारे में कौन नहीं जानता, दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं और ये सभी फिल्में हिट भी रहीं.,2007 में दोनों एक दूसरे के करीब आए थे और ये वही साल था जब दोनों का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ। एक समय था जब इनके प्यार की खूब बातें होती थीं, लेकिन न जाने दौनों के बीच क्या हुआ और ये अलग हो गए।