मशहूर तमिल अभिनेता और वीडियो जॉकी आनंद कन्नन का 48 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कन्नन पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। आनंद के करीबी दोस्त और निर्देशक वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। अभिनेता की तस्वीर शेयर करते हुए वेंकट ने लिखा- ‘एक बेहतरीन दोस्त, एक बेहतरीन इंसान अब नहीं रहा। #RIPAnandaKannan, मेरी गहरी संवेदनाएं।‘

आनंद ने 90 के दशक में कई लोकप्रिय तमिल शो होस्ट किए थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिंगापुर वसंतम टीवी से एक्टर और होस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद वह चेन्नई पहुंचे और सन म्यूजिक के साथ वीडियो जॉकी के तौर पर काम करने लगे। वह उस वक्त के पॉपुलर वीजे रहे हैं। आनंद ने ‘अधिसाया उलगम’, ‘मुल्लुम मालारम’ और वेंकट प्रभु की फिल्म ‘सरोजा’ में काम किया है।

Related News