गर्लफ्रेंड संग हॉलिडे पर जाएंगे वरुण धवन !
Third party image reference
इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड के जाने माने एक्टर वरुण धवन ऐसे अभिनेता है तो अपनी पर्सनल लाइफ सभी से छुपा के रखते है। कभी कभी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आते रहते है और हाला ही में खबरे आ रही है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हॉलिडे पर जाने वाले है।
बता दे हाल में वरुण धवन ने हाल अपनी फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग खत्म की है। अब वे अपनी अगली फिल्म के शेड्यूल को शुरू करने से पहले गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, वरुण बाली या लंदन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक अन्य सूत्र का कहना है कि वरुण अभी सिर्फ प्लानिंग कर रहे हैं। वही बता दे फिल्म ही हीरोइन अनुष्का शर्मा भी अपने पति के साथ इंग्लैंड में है।
डेकन क्रॉनिकल ने जानकारी में बताया था कि वरुण और नताशा 2018 मई या जून के महीने में शादी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वरूण इसी साल अपने माता-पिता के घर से शिफ्ट हुए हैं। कहा गया कि वे जल्द नताशा से शादी करेंगे। इसलिए वह अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं। ये तो समय ही बताएगा वरुण कब शादी करेंगे।