वरुण धवन कर रहे हैं वेस्टीबुलर हाइपोफंक्शन बीमारी का सामना, बात करते समय एक्टर हुए भावुक
बॉलीवुड के चॉकलेट हीरो वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।यह राजकुमार राव की फिल्म स्त्री का अगला पार्ट माना जा रहा है।आपको बता दें इस फिल्म में वह एक ऐसे लड़के बने हैं जो रात में भेड़िया का रूप धरता है और लोगों को मारता है।
उनकी इस आने वाली फिल्म में वरुण की को – स्टार के रूप में कृति सैनन दिखाई देंगीवरुण कृति सैनन के साथ पहले भी फिल्म दिलवाले में काम कर चुके हैं।दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं।
अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए गए इंटरव्यू में हाल ही में वरुण धवन ने अपने बारे में कुछ ऐसा खुलासा किया जो काफी चौका देने वाला था।
वरुण ने बताया कि,जैसे ही पेंडमिक खत्म हुआ और मुझे लगा कि "अब जीवन सामान्य हो जाएगा लेकिन तभी मुझे वेस्टीबुलर हाइपोफंक्शन की समस्या हो गई,मैं हर हाल में काम करना चाहता था लेकिन इसकी वजह से मुझे ब्रेक लेना पड़ा था।फिल्म जुग जुग जियो के समय में भी मैं बहुत बुरे दौर से गुजर रहा था। लेकिन मैंने विश्वास बनाए रखा और काम करता रहा"अपनी परेशानी के बारे में बात करते हुए वरुण काफी इमोशनल नजर आए।
हालांकि इस बीमारी की वजह से वरुण ने हार नहीं मानी।वो अपना ध्यान फिल्मों में लगा रहे हैं।भेड़िया की शूटिंग पूरी करने के बाद अब वरुण जान्हवी कपूर के साथ उनकी आने वाली फिल्म में व्यस्त हैं।
आपको बता दे, वेस्टीबुलर हाइपोफंक्शन एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान अपने शरीर का बैलेंस खो देता है।दरअसल कान के अंदर का बैलेंस सिस्टम जो आंखों से जुड़ा हुआ होता है,इससे मसल्स भी कंट्रोल में आते हैं।लेकिन इसमें कनेक्शन बिगड़ जाने पर व्यक्ति अपने शरीर का बैलेंस नहीं बना पाता है और उसके दिमाग तक संदेश पहुंचने में समय लगता है, ऐसे में चक्कर आना तो स्वाभाविक है।