बिग बॉस की ओटीटी प्रतिभागी उर्फी जावेद को पहले भी प्लास्टिक और सी-शेल पहनावा पहने देखा गया है, लेकिन इस बार उन्होंने वो कर दिखाया जो सोच से परे था। अभिनेत्री ने बोरी से बने कपड़े पहनें।


झुमके के एक सेट ने 24 वर्षीय के लुक को पूरा किया। हालाकिं उनकी ड्रेस फैशन के लिहाज से अच्छी नहीं है लेकिन, उर्फी को कैमरे के लिए पोज़ देते हुए देखा जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने सिर्फ दो मिनट में वह ड्रेस बनाई।

यहां वीडियो पर एक नजर डालें:

बोरे वाली ड्रेस पहनने से पहले हाल ही में उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान उर्फी को पीरियड्स हो रहे थे. ये बात उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी से भी शेयर की. इसके बाद जब उन्हें पैपराजी ने कहा कि इसे अछूत माना जाता है, तो वो कहती हैं कि अछूत कैसे. आप 10वीं सदी में जी रहे हो क्या. ऐसी बातें आपके यहां होती होंगी, लेकिन मेरे यहां ये सब नहीं सिखाया गया.

Related News