Entertainment news : साड़ी पहनकर बारिश में भीग गईं उर्फी जावेद, वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग
इन दिनों टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद भी बारिश में खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. उर्फी को बारिश में इस तरह एन्जॉय करते देख आपका भी मन करेगा बारिश की बूंदाबांदी का मजा. एक फैशन दिवा होने के अलावा, उर्फी जावेद एक 'आजाद पांची' भी हैं, जो अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना जानती हैं। उर्फी का स्टाइल स्टेटमेंट उनके बेबाक और बोल्ड एटीट्यूड से फैन्स उनके दीवाने हो रहे हैं, तभी तो फैंस भी उनकी फेवरेट उर्फी के बारिश में मस्ती करने से हैरत में हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, नए वीडियो में उर्फी जावेद बारिश में पानी बिखेरती नजर आ रही हैं. पहले तो उर्फी नाइट सूट में सिंपल लुक में नजर आती हैं और फिर वह जल्दी ही साड़ी में ग्लैमरस डीवा बन जाती हैं। हाथ में छाता लिए उर्फी का साड़ी पहने वीडियो बेहद कातिलाना है. उर्फी कभी बारिश में छाता लेकर डांस करती हैं तो कभी बूंदों को महसूस करते हुए अपना जलवा बिखेरती हैं.
उर्फी के इस वीडियो को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उर्फी का ये वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. जब उर्फी के किसी वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है कि पोस्ट करते ही उर्फी के वीडियो और फोटो वायरल हो जाते हैं.