Third party image reference

लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2018 के पहले दिन कई डिजाइनर्स ने अपनी कलैक्शन पेश की। कलैक्शन ने न केवल लोगों को खूब इम्प्रेस किया बल्कि लेटेस्ट फैशन ट्रैंड के टिप्स भी मिले। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपने स्टाइल और फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इसी बीच उन्होंने लैक्मे फैशन वीक 2018 के फिनाले में रैंप वॉक किया। इससे पहले बहन करिश्मा इस शो का हिस्सा बनी। करीना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। करीना ने अपनी अदाओं और खूबसूरती से हर किसी की दिल चुरा लिया।

Third party image reference

इस दौरान करीना कपूर लैक्मे फैशन वीक के पिनाले में सिल्वर गाउन में नजर आईं। उनके रैंप में आते ही हर किसी की निगाहे उन्हीं पर टिकी रह गई। करीना फैशन डिजायनर मोनिशा जयसिंग की शो-स्टापर बनीं। मोनिशा की ओडियंश में करण जौहर, जया बच्चन, सुजैन खान सहित कई सेलेब्रिटीज से पेश किया।

Third party image reference

फैशन शो में करीना ने सिल्वर गाउन के साथ सॉफ्ट कर्ल हेयर और न्यूड मेकअप में नजर आईं। करीना की इस लुक को देखा कर आप यही बोलेंगी सच में पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस हो गयी है करीना कपूर खान ।

Related News