COVID-19: अक्षय कुमार के 25 करोड़ दान पर भड़के अमिताभ बच्चन, कह दी इतनी बड़ी बात
भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री जी ने लोगो को मदद के लिए आगे आने को कहा है, आपको बता दे बहुत से सेलिब्रिटी आगे आ रहे है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम केयर रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपए दान दिए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।
अक्षय के इस नेक काम की सभी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल अकाउंस से ट्वीट किया है, जिसे लोग अक्षय कुमार से जोड़कर देख रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया यूजर्स अमिताभ लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
इस ट्वीट में अमिताभ ने दान देने वालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन, जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन। इन हालातों में और क्या कहा जाए,जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न! (कमसुख़न : कम बोलने वाला) अमिताभ।' इस ट्वीट के बाद लोगों के ट्वीट का बौछार हो गई है।