जैसा की हम सभी जानते है अभी हाल में एक्ट्रेस गौहर खान का जैद दरबार संग निकाह हो गया है, निकाह के दो दिन बाद ही एक्ट्रेस काम पर निकल गईं, वो रविवार को लखनऊ शूट के लिए गईं। इसी दौरान किस्मत का खेल बोले तो वो फ्लाइट में अपने एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से टकरा गईं।

कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो शेयर किए हैं, वीडियोज में कुशाल और गौहर साथ में बैठे नजर आ रहे हैं, वीडियो शेयर करते हुए कुशाल ने लिखा- एक हसीन इत्तेफाक, शादी मुबारक गौहर खान।

वीडियो में कुशाल बोल रहे हैं- 'तो मैं अपने होमटाउन जा रहा, और देखिए मैं किससे मिला, स्वीट फ्रेंड से, हम बायचांस मिले, मैं उसे स्टॉक नहीं कर रहा.' ये सुन गौहर हंसने लगती हैं।

आपको बता दे गौहर खान और कुशाल टंडन ने बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था, गौहर इस शो की विनर बनी थीं, यहीं से दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ था, बिग बॉस से निकलने के बाद भी दोनों रिलेशन में रहे,लेकिन अचानक दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। गौहर और कुशाल के ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा था।


Related News