टीआरपी में 'खतरों के खिलाड़ी' ने मारी बाजी, कपिल शर्मा शो हुआ दूसरे नंबर पर
टीआरपी का जंग हमेशा जारी रहती है। पिछले हफ्ते में टीआरपी की जंग में कई शो ने लंबी छलांग लगाई तो कुछ शो अचानक नीचे की पायदान पर आ गए। टीवी की दुनिया में टीआरपी की लिस्ट में जो दूर दूर तक नहीं दिख रहे थे नहीं थे। वो अचानक ही इस रेस में आगे आ गए। हम बात कर रहे है शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' की तो पायदान पर उन्होंने बहुत ही ख़ास जगह बना ली है। इस बार शो में भारती सिंह कॉमेडी छोड़ कर स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं।
दूसरे नंबर पर कपिल शर्मा की टीवी पर वापसी काफी धमाकेदार रही है। काफी समय बाद कपिल अपने शो 'द कपिल शर्मा' को लेकर एक बार फिर हाजिर हो गए हैं। टीवी पर प्रसारित होते ही दर्शकों ने इस शो को हाथों हाथ लिया है। जिसकी वजह से ये शो टीआरपी की पायदान पर दूसरे नंबर पर आ गया है।
इसके अलावा एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 3' अब टीआरपी की रेस में पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। 'नागिन 3' इस रेस में तीसरे नंबर पर है। हालांकि शो के मेकर इस शो को नबंर वन पर लाने के लिए काफी कुछ नया कर रहे हैं।