सोशल मीडिया पर भारतीय फिल्म स्टार की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फेसबूक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर भारतीय फिल्म स्टार्स को काफी पसंद किया जाता है, वहीं टिकटॉक पर ऐसे भी कई भारतीय हैं जिनका सरोकार फिल्म जगत से ना होने के बाद भी उन्हें फिल्म स्टार्स से ज्यादा पसंद किया जा रहा है, करेंगे 5 ऐसे भारतीय टिकटॉकर्स जिनकी लोकप्रियता किसी एक्टर और एक्ट्रेस से कम नहीं है।

1- रियाज अली: टिकटॉक पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय की लिस्ट में रियाज अली का नाम सबसे आगे है, खबर लिखे जाने तक टिकटॉक पर उन्हें तकरीबन 38.9 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।

2- फैजल शेख: टिकटॉक पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय की लिस्ट में दूसरे नंबर पर फैजल शेख हैं,फैजल टिकटॉक के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं, टिकटॉक पर मिस्टर फैजू को तकरीबन 28.2 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं.

आज फिर मोदी कैबिनेट की बैठक, किसानों से जुड़े 2 फैसले पर मिलेगी मंजूरी

3- अरिश्फा खान: स्टार प्लस के टेलीविजन शो 'एक वीर की अरदास वीरा' में गुंजन का किरदार निभाने वाली अरिश्फा खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं,टिकटॉक पर उन्हें तकरीबन 26.6 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।

4- जन्नत जुबैर रहमानी: 'लव का दी एंड' और 'हिचकी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी जन्नत जुबैर रहमानी एक लोकप्रिय अदाकारा हैं, टिकटॉक पर उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है, टिकटॉक पर जन्नत को 25.9 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।

पर्दे पर खूबसूरत दिखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का लॉकडाउन में सामने आया ओरिजनल लुक


5- निशा गुरगैन: निशा गुरगैन एक उभरती हुई भारतीय टिकटॉक स्टार हैं. 'मुझे याद है आता तेरा वो नाजरें मिलाना' गाने पर एक लिप-सिंक म्यूजिकल वीडियो अपलोड करने के बाद निशा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. खबर लिखे जाने तक टिकटॉक पर निशा को 25.6 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।

Related News