इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड की ख्ूाबसूरत एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी हॉट फोटोज के कारण खूब सुर्खियों में है वैसे तो फेंस मेें बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है दोनों ही स्टार एक.दूसरे के बेहद करीब नजर आते है पर इस करीबी को और ज्याद करीब दोनों ने ही अभी तक नहीं माना है फेंस को भी इस बात का इंतजार है, पर ये जरूर है दोनों न केवल सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरों पर कमेंटबाजी करते हैं बल्कि एक.दूसरे के साथ पब्लिकली स्पॉट भी खूब करते नजर आते है

किसी भी इंवेंट में अक्सर दोनों एक साथ भी नजर आ ही जाते है ऐसे में इनके बीच चल रही दिल्लगी को देखकर जैकी श्रॉफ ने भी इनकी शादी का इशारा कर दिया था पर दोनों कब इसके लिए हां कहेंगे इस बात का इनकी फैमलि के साथ सभी फैंस को भी है वैसे दोनो ही स्टार सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते है एक दूसरे की फोटो को लाइक करना और कमेंट करते हुए भी कई बार देखा जा चुका है पर जैसे इस बार टाइगर ने किया है वे कुछ अलग रहा


जी हां हाल में दिशा पाटनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक बोल्ड बिकिनी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका लुक बेेहद कातिलना नजर आ रहा है दिशा की इस तस्वीर पर कई सारे लोगों ने कमेंट किया, तो कई ने दिशा की जमकर खूबसूरती की तारीफ भी की पर इन सभी लोगों में से ही एक रहे एक्टर टाइगर श्रॉफ जो दिशा की खूबसूरती देखकर अपने.आप को रोक नहीं सके, उन्होंने भी एक हॉट सा कमेंट कर ही दिया यूं तो टाइगर श्रॉफ कई बार दिशा की तस्वीरों को लाइक करते है पर इस बार इस हॉट फोटो पर एक भी शब्द नहीं लिखा लेकिन उन्होंने कुछ इमोजी बनाए इन इमोजी से साफ है कि टाइगर श्रॉफ दिशा की तारीफ में क्या कहना चाह रहे हैं,

Related News