अमिताभ बच्चन के साथ साथ पूरा बच्चन परिवार ही हमेशा चर्चा में रहता है। एक तरफ अमिताभ की एक्टिंग और दूसरी तरफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है। ये बात भी सच है कि अमिताभ बच्चन के परिवार के हर एक सदस्‍य की इज्‍जत बहुत ज्‍यादा ही है।

इस परिवार के पास नाम, शोहरत, धन सबकुछ है लेकिन क्‍या आपको ये पता है की इस परिवार की एक लड़की फिल्मों में कभी नहीं आई और वो फिल्मों से हमेशा दूर ही रही।

हम बात कर रहे हैं श्वेता नंदा की जो बच्‍चन परिवार की लाडली तो हैं लेकिन वो फिल्‍मों से दूर रही हैं। अमिताभ बच्‍चन ने लाडली श्‍वेता की शादी उस उम्र कर दी थी जब शायद उनको कुछ समझ भी नहीं थीं। अमिताभ बच्‍चन ने श्‍वेता की शादी कम उम्र में कर दी थीं और वो महज 23 साल उम्र में ही एक बच्चे की माँ बन चुकी थी। इतना ही नहीं कई बार तो ऐसी खबरें भी सामने आई हैं जिसमें कहा गया है कि श्‍वेता बच्चन की शादी से पहले अपने पति से अफेयर था और वो गर्भवती हो गयी जिसके बाद बिग बी ने बेटी की शादी जल्दी ही कर दी।

श्वेता आज के समय में अपने परिवार को संभाल रही हैं और वो काम भी करती है। बता दें कि श्वेता ने शादी के 10 साल बाद काम करने का फैंसला लिया था। और इस फैसले के बाद इन्होने जर्नलिस्ट बनने की सोची और वो आज एक अच्छी जर्नलिस्ट के रूप में जानी जाती है।

Related News