Throwback: सिर्फ इस कारण से अमिताभ ने रेखा को छोड़ की थी जाया बच्चन से शादी
अमिताभ बच्चन एक ऐसी शख्सियत हैं जिनके पूरी दुनिया में लाखों करोड़ों चाहने वाले है। वर्तमान में वे सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं।
आज हम आपको अमिताभ बच्चन के जीवन से जुड़े ऐसे एक राज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी।
जिस समय अपने फिल्मी करियर में स्ट्रगल कर रहे थे, उस समय जया भादुड़ी की गिनती एक अच्छे एक्ट्रेस ने मानी जाती थी। जयाअमिताभ बच्चन को देख उन्हें पहली नजर में प्यार करने लगी थी,लेकिन अमिताभ बच्चन को इस बात का कोई एहसास नहीं था। वे इस समय रेखा को पसंद करते थे लेकिन अमिताभ का मेहनत तथा सीधा सरल स्वभाव जया भादुड़ी को बहुत पसंद आया। वे मन ही मन उन्हें अपना साथी मानती थी।
जंजीर में अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी साथ-साथ नजर आए थे। जब फिल्म जंजीर बन रही थी तब अमिताभ बच्चन ने जया भादुड़ी से वादा किया था कि यह फिल्म यदि हिट हुई तो हम दोनों लोग विदेश घूमने जाएंगे। जंजीर फिल्म हिट हो गई।अब अमिताभ बच्चन को अपना वादा पूरा करना था तो वह जया भादुड़ी के साथ विदेश घूमने के लिए तैयार हुए।
लेकिन उनके पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन ने कहा विदेश जाने से पहले आपको जया से शादी करनी पड़ेगी इसके बाद जहां इच्छा हो वहाँ घूमने जाओ। पिता की बात अमिताभ बच्चन ने मान ली और 3 जून सन 1973 को जया भादुड़ी से शादी कर ली। शादी के बाद जया भादुड़ी का नाम जया बच्चन हो गया।