एक्ट्रेस Richa Chadda ने मोदी सर्कार पर लगाया लापरवाही का आरोप
देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से सर्कार की लापरवाही एक बार फिर सबके सामने हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर ऋचा चड्डा ने सर्कार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने मोदी सर्कार तंज कसते हुए जानिए क्या लिखा हैं -
ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा कि आप कुछ भी कह सकते हैं- जैसे हमारे पास 20 स्मार्ट शहर हैं, हम सुपरपावर बन जाएंगे, हमारे पास 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था और नौकरियां होंगी! आप कुछ भी कह सकते हैं. क्योंकि यह सच नहीं है. सच यह है कि हमारे ऑक्सीजन सिलेंडर्स, दवाईयां, बेड्स, वैक्सीन और श्मशान में जलाने के लिए लकड़ियां नहीं हैं।
21 अप्रैल बुधवार को देश में एक बार फिर से कोरोनावायरस संक्रमण का बड़ा धमाका हुआ।कोरना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक बन कर लौटी है कि अप्रैल महीनें में ही 34 लाख नए केस सामने आए हैं। तो वहीं, पिछले 21 दिनों में कुल 20,085 मौतों हो चुकी हैं। पूरे देश में अबतक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 15,616,130 हो चुकी है, वहीं कुल मौतों की संख्या 182,533 तक पहुंच गई हैं।