इंटरनेट डेस्क| रणबीर कपूर ने संजू में संजय दत्त की लाइफ के बारे में तो सब कुछ बता दिया लेकिन खुद की लाइफ के बारे में शायद अधिक लोगों को जानकारी नहीं होगी। तो आपको रणबीर के जीवन के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताते हैं। शुरुआत करते है उनके नाम से। रणबीर कपूर का नाम उनके दादाजी के नाम पर रखा गया। रणबीर के दादाजी का नाम रणबीर राज कपूर था। इसके बाद रणबीर के एक टैलेंट के बार में आपको बताते है। वहीं टेलेंट उनके काम आया और उन्हें संजय दत्त की बायोपिक में काम करने का मौका मिला। रणबीर कपूर मिमिक्री करने में भी माहिर है खासतौर पर संजय दत्त की।

यही वजह थी जो उन्हें संजय दत्त का रोल निभाने का चांस दिया गया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रणबीर कपूर का कोई निक नेम नहीं है। उनके घर में बाकी सभी सदस्यों के निक नेम है केवल उनका नहीं है। हालांकि मां नीतू कपूर उन्हें रेमंड कहकर बुलाती है। रणबीर कपूर के बचपन की भी कई ऐसी बातें है जो उनके परिवार के लोगों के अलावा किसी और को पता नहीं होगी। उनके बचपन का एक किस्सा आपको बताते है। एक बार रणबीर ने गलती से ऑफ्टर शेव लोशन पी लिया था। जब घर में सबको पता चला तो फिर पेट से तुरंत बाहर निकाला।रणबीर कपूर नए सितारों में से वह पहले सितारे हैं जिन्होंने निर्देशकों से फीस के बजाय कमाई का एक हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। इससे पहले शाहरुख खान और आमिर खान ही इस लिस्ट में शामिल थे। रणबीर को नेजल डिविएट सेप्टम नाम की बीमारी है जिसकी वजह से वह जल्दी-जल्दी बोलते और खाते हैं। रणबीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से अपने करियर की शुरुआत की। सबसे खास बात जो अब आपको बताने जा रहे है। रणबीर एक ऐसे एक्टर है वो जिस भी फिल्म में काम करते है उनका नाम उस फिल्म की हीरोइन के साथ जोड़ दिया जाता है।

Related News