Jahaan Chaar Yaar : स्वरा भास्कर के साथ ये एक्ट्रेसेस मचाएंगी धमाल, चार दोस्तों की कहानी में ऐसे आएगा ट्विस्ट
बॉलीवुड में दोस्ती पर बनने वाली फिल्में अक्सर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. यही वजह है कि मशहूर लेखक कमल पांडे जहां चार यार (Jahaan Chaar Yaar) की कहानी लेकर आए हैं. ये उनकी पहली मूवी होगी. इसमें स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा नजर आएंगी. ये ऐसे चार दोस्तों की कहानी होगी जिनकी जिंदगी बोरिंग चल रही थी. मगर गोवा की सैर पर जाते ही उनकी लाइफ में बड़ा ट्विस्ट आता है.
सौंदर्य प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्माता विनोद बच्चन कहते हैं, “महामारी के बाद सिनेमाघर के दोबारा दरवाजे खुले हैं. अब जरूरत है कि दर्शकों के दिलों तक पहुंचने की. इसलिए हम एक रॉकिंग फिल्म के साथ उनका स्वागत करने आए हैं! जहां चार यार एक ऐसी मूवी है जो दोस्ती के एक किस्सों से भरी है जिसमें कई मोड़ आते हैं. मुझे यकीन है कि यह बड़े परदे के मनोरंजन में एक बेहतर फिल्म साबित होगी.
उन्होंने यह भी कहा, “मैं एक ठोस स्क्रिप्ट के साथ इस तरह की एक ताजा कहानी को तैयार करने के लिए बहुत खुश हूं. हमारी टीम बेसब्री से इस शानदार फिल्म को बनाने के लिए तैयार है.” यह फिल्म 5 मार्च को रिलीज की जाएगी. काम को लेकर स्वरा भास्कर समेत दूसरी एक्ट्रेसेस काफी खुश और उत्साहित हैं.
इस मूवी में चार सहेलियां होती हैं जो मीडिल क्लास फैमिली की होती हैं. उनके बच्चे बड़े हो चुके होते हैं और पति उनसे दूर रहते हैं. ऐसे में उनकी जिंदगी काफी नीरस हो जाती है. उनके लिए करने को कोई खास काम नहीं होता है. तभी अचानक एक दिन वे गोवा पहुंच जाते हैं तभी उनकी लाइफ बिल्कुल पलट जाती है. उनके जीवन में कई दिलचस्प मोड़ आने लगते हैं.