इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म उनके साथ सारा अली खान भी नजर आएगी। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म निर्देशक जोया अख्तर रणवीर सिंह को लेकर फिल्म ''गली ब्वॉय'' का निर्माण कर रही है।

रणवीर के साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट भी काम करती नजर आएगी। फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर एक खबर है कि टीवी एक्ट्रेस ओजस्वी अरोड़ा को एक ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।खबरों के मुताबिक, टीवी सीरियल 'क्या हाल मिस्टर पंचाल' की एक्ट्रेस ओजस्वी अरोड़ा ने फिल्म 'गली ब्वॉय' में काम करने से साफ़ इंकार कर दिया। इसकी वजह यह है कि ओजस्वी टीवी शो 'मिस्टर पंचाल' की तरफ ही अपना पूरा ध्यान देना चाहती हैं इस वजह से फिल्म में काम करने से मना कर दिया।आपको बता दें, ओजस्वी सोनी टीवी के शो 'कॉमेडी सर्कस' में भी नजर आएंगी। फिल्म की बात करें तो रणवीर सिंह दूसरी बार जोया अख्तर के साथ काम करते नजर आएंगे। वहीं आलिया-रणवीर की जोड़ी कई सारे एड में नजर आ चुकी। पहली बार बड़े पर्दे पर दोनों साथ नजर आएंगे।

Related News