कभी चना बेचा करता था ये सुपरस्टार, आज इसपर मरती है लड़कियां
कहते है किस्मत कब बदल जाये कोई पता नहीं। ऐसा ही कुछ हुआ बांग्लादेश के सुपरस्टार हीरो अलोम के साथ। एक समय था जब वो चना बेच कर अपना गुजारा किया करते थे लेकिन आज उनके साथ लड़कियों फोटो खिचवाने के लिए तरसती है।को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। लेकिन परिवार की स्थिति काफी खराब थी। इसलिए उन्होंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।
जब अलोम बड़े हुए हैं तब परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल हो रहा था। केवल 10 साल की उम्र में हीरो अलोम अपने पिता से अलग हो गए जब उनके पिता ने उनकी मां और उन्हें छोड़कर दूसरी शादी कर ली। । फिर उन्होंने मात्र 10 साल की उम्र में चनाचूर बेचना शुरू किया। फिर धीरे-धीरे उन्होंने आगे बढ़ना शुरू किया और फिर एक्टिंग में हाथ आजमाया।
आज वो बांग्लादेश के रजनीकांत के नाम से जाने जाते है। आज हीरो अलोम अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं और उनके काफी ज्यादा चाहने वाले हैं जो उनके डाले हुए वीडियोस को काफी ज्यादा पसंद करते है।