फिल्मों में आने से पहले वेटर का काम करता था बॉलीवुड का ये सुपरस्टार
सुपरस्टार बनने का सपना हर कोई देखता है इसी सोच को अपने साथ लिए कितने ही लोग मुंबई चले आते हैं लेकिन इनमे से बहुत कम ही लोग यहां कोई मुकाम हासिल कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर की कहानी बताएँगे जो भले ही आज इंडस्ट्री के सुपरस्टार हो लेकिन उन्हें मुकाम को हासिल करने के लिए कई मुस्किलो का सामना करना पड़ा था।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की जी हां आज के समय में अक्षय कुमार सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में गिने जाते हैं। लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब उन्हें पैसे कमाने के लिए छोटे-मोटे काम करने पड़ते थे।
अक्षय ने स्कूल के दिनों से ही मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। इसके बाद वे बैंकॉक, थाईलैंड में ‘मुए थाई’ सीखने गए । बैंकॉक में अपना गुजारा करने के लिए अक्षय ने होटल में वेटर और शेफ का भी काम किया था।
अक्षय ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से की थी। इस फिल्म में उनकी कोई खास पहचान नही बनी । 1992 में आई ‘खिलाड़ी’ के बाद अक्षय को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिल पाई। अब खिलाड़ी नंबर वन अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में 27 साल हो चुके हैं और उन्होंने अपनी हर फिल्म में अलग तरह का किरदार निभाकर खास पहचान बना ली है।