लाइफस्टाइल डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह टेलीवुड एक्ट्रेस भी अक्सर अपने डे्रसिंग स्टाइल के कारण सुर्खिया बटोर ही लेती है ऐसे में आज हम आपकों ऐसी ही ख्ूाबसूरत टेलीवुड अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जो इन दिनों अपने डे्रसिंग स्टाइल के कारण चर्चा में बनी है जी हां हम बात कर रहे है टीवी क्वीन एकता कपूर के मशहूर टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस की जो इस सीरियल में प्रेरण का रोल निभा रही है
वैसे आपकों बतादें की टीवी स्क्रीन पर ये शो फिर से नजर आ रहा है ऐसे में शो के नए किरदारों को भी फैंस काफ ी पसंद कर रहे है सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली टीवी ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस को भी दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है आपकों बतादें की टीवी स्क्रीन पर रील लाइफ में हर वक्त ट्रडिशनल कपड़ों में नजर आने वाली एरिका रियल लाइफ में बेहद ख्ूाबसूरत और स्टाइलिश नजर आती है फैंस उनके लुक को भी फॉलो करते नजर आ रहे है


ऐसे में हालहि में उनके कुछ लेटेस्ट तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है वैसे आपकों बतादें की एरिका को कैजुअल वेअर और उसमें भी जींस.टी.शर्ट से कुछ ज्यादा ही प्यार है अक्सर वह इस तरह के आउटफिट में नजर आ ही जाती है पिछले दिनों एरिका ने अपने इंस्टा से एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह ब्लैक और गोल्ड कलर की पैंट स्टाइल साड़ी में नजर आ रही थीं उनकी ये तस्वीरे फेंस को बेहद पसंद आई अगर आप भी यूनिक लुक में दिखना चाहती है तो आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकते है


ब्लैक कलर की पैंट स्टाइल साड़ी में गोल्डेन कलर का बॉर्डर वर्क किया हुआ था जो उनके लुक को डिफरेंट बना रहा था इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग स्पेगेटी स्टाइल टॉप वियर कर रखा था वहीं इस ड्रेस की हाइलाइट थी इसका गोल्डन कलर का बेल्ट उनके लुक को कम्पलीट करता नजर आ रहा था अगर आप भी अलग लुक कैरी करना चाहते है तो आप इस तरह के स्टाइल को फॉलो कर सकती है

Related News