पूजा हेगड़े के साथ युवकों ने की बदतमीजी
इंटरनेट डेस्क |साउथ फिल्मो की अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ कुछ युवकों द्वारा बदतमीजी की घटना सामने आई है। दरअसल, देहरादून के एफआरआई में फिल्म की शूटिंग के दौरान पूजा हेगड़े और उसके दोस्तों के साथ कुछ युवकों ने कमेंट्स कर बदतमीजी की। वहीं साथ फिल्मो के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू ने शूटिंग में अभद्रता करने वाले युवकों को अब सबक सिखाएंगे।
आपको बता दे, बुधवार को एफआरआई पूजा हेगड़े के साथ युवकों द्वारा की गई बदतमीजी की शूटिंग की गई। सीन के दौरान कॉलेज के कैफेटेरिया में पूजा हेगड़े अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खा रही थी। पूजा को देखकर कुछ युवक महेश बाबू के नाम पर कमेंट्स करने लगे। जिसके बाद पूजा को गुस्सा आ जाता है। पूजा के साथ उसके दोस्त लड़कों के पास जाकर लड़ने लगते है। लेकिन युवक ज्यादा होने के कारण पूजा के दोस्त निराश हो जाते हैं और कुछ नहीं कर पाते।फिर पूजा के दोस्त महेश बाबू को फोन पर ये बात बताते है तो महेश बाबू को गुस्सा आ जाता है और सब कुछ छोड़ कर मौके पर पहुंचे जाते है लेकिन तब तक सभी युवक जा चुके होते है। अब शूटिंग में महेश बाबू बदतमीजी करने वाले युवकों को सबक सिखाएंगे।