पहले हरियाणवी डांस, इसके बाद बिग बॉस की कंटेस्टेंट और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना चौधरी किसी न किसी वजह से हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। स्टेज शो के दौरान सपना चौधरी के मस्ती भरे अंदाज पर हजारों-लाखों की भीड़ झूमने लगती है। वैसे तो सपना चौधरी ने एक नहीं अनेकों डांस शो किए लेकिन इस एक डांस ने इस मशहूर डांसर की किस्मत बदल दी।

इस डांस वीडियो को रिलीज हुए 2 साल बीत चुके हैं, लेकिन इसे आज भी लोग देखते हैं। सपना चौधरी के इस मशहूर डांस वीडियों को अब तक 42 करोड़ लोग देख चुके हैं। इसी डांस की बदौलत सपना चौधरी को बिग बॉस से बुलावा आया। जी हां, मैं बात कर रहा हूं कि सपना चौधरी के सबसे कातिलाना डांस वीडियो तेरी आंख्या का यो काजल....की।

इस डांस के दौरान नीला सूट पहने सपना चौधरी ने जो मदमस्त स्टेप किए हैं, जिसने भी इस डांस वीडियो को देखा वो सपना चौधरी का दीवाना हो गया। यदि यह कहा जाए कि इस एक वीडियो ने सपना चौधरी को स्टार बना दिया तो, यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। आप भी देखें, इस गाने का वीडियो............

Related News