रिलीज हुआ 'PM Narendra Modi' का पोस्टर, मोदी के लुक में ऐसे नजर आए विवेक ओबेरॉय
बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर फिल्म है जिसका पहला पोस्टर सामने आ चूका है.लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब रहने वाले बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी से दुबारा कमबैक करने जा रहे हैं। फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिल्म की बात करे तो इस फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे जिसमें विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया है। इसे कुल 23 भाषाओं में रिलीज किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बायोपिक में उनके जीवन की कई घटनाओं को पर्दे पर उतारा जाएगा। इस फिल्म से विवेक ओबेरॉय से काफी उम्मीदें हैं। वैसे लुक की बात करे तो विवेक ओबेरॉय एकदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हमसकल लग रहे है। वह कई साल के बाद इस फिल्म से कमबैक करने जा रहे हैं। वैसे विवेक ओबेरॉय एक बहुत ही अच्छे एक्टर है उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक जबरदस्त फिल्मो में काम किया है।