‘मानिके मगे हिते’ पर वायरल हुई Poonam Pandey की ये रील, न्यूड होने का दावा कर आई थीं लाइमलाइट में
एक्ट्रेस पूनम पांडे हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है और वो एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल उन्हें आरोप लगाया है कि उनके साथ पति सैम बॉम्बे ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया। इस बीच, पूनम पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे श्रीलंकाई हिट सॉन्ग ‘मानिके मगे हिते’ (Manike Mage Hithe) पर परफॉर्म करते नजर आ रही है। 28 सितंबर को शेयर हुई इस रील पर अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में ‘मानिके मगे हिते’ पर वे शुरुआत में मुंह बनाती हुई दिख रही हैं। इसके बाद वे कुछ बोलती है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि इस रील में उनके साथ पति सैम बॉम्बे भी मौजूद हैं। पूनम पांडे ने खुद रील पर कमेंट करते हुए लिखा भी है, ‘उनका बड़ा सा हाथ.’
एक्ट्रेस पूनम पांडे हमेशा लाइमलाइट में रही है। सबसे पहले वो सुर्ख़ियों में आई जब उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूड होने का ऐलान किया था। उन्होंने तब कहा था कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है, तो वे न्यूड हो जाएंगी। इसके बाद वे रातों रात एक सेंसेशन बन गई। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर वे अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है।