7 करोड़ के लिए KBC में पूछा गया क्रिकेट का यह सवाल, शख्स नहीं दे पाया जवाब
आपको बता दें कि टीवी का सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति इस समय काफी सुर्ख़ियों में है। इस शो को हर कोई देखना पसंद करता है। हाल ही में बिहार के रहने वाले सनोज राज 7 करोड़ के सवाल पर अटक गया। बता दें कि खिलाड़ी ने एक करोड़ के सवाल का जवाब दे दिया लेकिन सात करोड़ के सवाल पर वो अटक गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के इस सख्स ने सात करोड़ के सवाल का गलत उत्तर दे दिया। सवाल क्रिकेट से जुड़ा हुआ था जिसका उत्तर क्रिकेट प्रेमी के लिए तो आसान था लेकिन जिन्हें क्रिकेट के बारे में नहीं पता उनके लिए यह सवाल मुश्किल था।
आपको बता दें कि सवाल था कि वह कौनसा भारतीय गेंदबाज था जिसकी गेंदबाजी में सर डॉन ब्रेडमैन ने एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 100वा शतक पूरा किया था? इस सवाल का सही उत्तर आप्शन c था लेकिन हॉट सीट पर बैठे सनोज राज ने आप्शन B का चुनाव किया जो गलत साबित हुआ।