Lara Dutta को इंदिरा गांधी बनाने वाले इस मेकअप आर्टिस्ट का हर कोई कर रहा है तारीफ
लारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो इंदिरा गांधी के लुकर में नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों के परिचय में लारा ने लिखा- हमारे बेलबॉटम के ट्रेलर और मिसेज़ इंदिरा गांधी के किरदार के लिए जो तारीफ़ें मिल रही हैं।
लारा को प्रोस्थेटिक्स की मदद से इंदिरा गांधी का लुक दिया गया है और अब एक्ट्रेस ने अपने मेकअप आर्टिस्ट का खुलासा किया है, जिनकी कारीगरी से सब हैरान हैं।
विक्रम गायकवाड़ इंडस्ट्री के जाने-माने मेकअप डिज़ाइनर और आर्टिस्ट हैं। आईएमडीबी के मुताबिक़, विक्रम ने भाग मिल्खा भाग, पीके, दंगल, उरी- द सर्जीकल अटैक, शकुंतला देवी, पानीपत, 99 सॉन्ग्स, सुपर 30, केदारनाथ जैसी फ़िल्मों में मेकअप विभाग संभाला है। हिंदी के साथ मराठी फ़िल्मों में भी विक्रम गायकवाड़ मेकअप विभाग संभालते रहे हैं।