प्रभास की फिल्म आदिपुरूष में यह दमदार एक्टर निभाएगा भगवान शिव का रोल
पिछले कुछ समय से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास की ड्रीम प्रोजेक्ट आदिपुरुष को लेकर काफी चर्चा है। रामायण की कहानी पर बन रही इस फिल्म में प्रभास भगवान राम की भुमिका में नजर आने वाले है। वहीं अब आदिपुरुष एक बार फिर सुर्खियों में बन गया है। खबर आ रही है कि अब इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की इंट्री होने जा रही है।
बता दें कि हाल ही में यह कंफर्म हुआ है कि इस फिल्म में लंकेश की भुमिका के लिए सैफ अली खान को चुना गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस फिल्म में भगवान शिव की भुमिका में अजय देवगन नजर आएंगे। इससे पहले अजय देवगन और सैफअली खान कई फाल्मों में साथ काम कर चुके है ऐसे में इन दोनों की केमिस्ट्री इस फिल्म में भी देखने को मिलेगी। इसके पहले इन दोनों की केमेस्ट्री हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन की तान्हाजी द अनसंग वॉरियर में देखा गया था। इस फिल्मी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी।
वहीं अभी मीडिया में इस बात की भी काफी चर्चा हो रही है कि प्रभास के अपोजिट किस अभिनेत्री को कास्ट किया जाएगा। आदिपुरुष का प्रोजेक्ट बाहुबली से बड़ा एवं भव्य होगा जिस वजह से इसको लेकर फैंस के बीच एक गजब का एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। अब तक सामने आए खबर के अनुसार, इस फिल्म की रिलीज डेट 2022 रखी गई है जबकी इसकी शुटिंग को अगले साल यानी 2021 में शुरु किया जाएगा।